Wednesday, 19 February 2014

Ukraine Anti Government Protest Became Violent

http://www.bhaskar.com/article/INT-ukraine-anti-government-protest-became-violent-4526367-PHO.html यूक्रेन में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के सबसे हिंसक दिन के बाद बुधवार को सुबह सरकार और विपक्ष के बीच बातचीत विफल हो गयी है। विपक्षी नेता विताली क्लिस्चको ने कहा कि हिंसा खत्म करने के लिए राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच के साथ उनकी बातचीत विफल रही है। 
 
हिंसा के बाद बुधवार को प्रदर्शनकारियों ने कुछ शहरों में सरकारी इमारतों पर कब्जा कर लिया है। पुलिस ने एक बयान में बताया कि प्रदर्शनकारियों ने इवानो फ्रैंकिव्स्क और लिव में क्षेत्रीय प्रशासनिक मुख्यालयों पर कब्जा कर लिया है। 
 
विपक्षी सांसद ओलेक्जेंडर एरोनेट्स ने अपने फेसबुक अकाउंट पर दावा किया है कि प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय प्रॉसिक्यूटर के कार्यालय पर भी कब्जा कर लिया है और यूक्रेन के नायकों के खिलाफ सभी मुकदमों के कागजात जला दिये हैं।
 
इधर, बातचीत के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कड़ा रूख अपनाते हुए कहा, कि रैली में हथियार लाकर उन्होंने सीमा लांघ दी है

for more details at www.bhaskar.com

Tuesday, 18 February 2014

Miranda Barbour Confesses To Murdering Close To 100 People

http://www.bhaskar.com/article/INT-miranda-barbour-confesses-to-murdering-close-to-100-people-4525424-PHO.html
19 साल की मिरांडा बार्बर के सनसनीखेज खुलासे ने सभी को हैरान कर दिया है। अखबार को दिए अपने इंटरव्यू में मिरांडा ने 22 मर्डर की बात कबूली थी, लेकिन अब मिरांडा ने ये कहकर सबको चौंका दिया है कि उसने करीब 100 लोगों को मौत के घाट उतारा है। 
 
मिरांडा और उसके पति इलिइट बार्बर पर फिलहाल एक-साथ मिलकर ट्रॉय लाफरेरा नाम के व्यक्ति की हत्या का आरोप है। लाफरेरा की हत्या नवंबर में हुई थी। मिरांडा बार्बर और उसका पति दोनों इस व्यक्ति से क्रेग्सलिस्ट नाम की वेबसाइट पर मिले थे। मिरांडा ने कहा कि उसने यह मर्डर अपनी खुशी और पैसे के लिए किया।
 
पुलिस का कहना है कि कार की आगे की सीट पर लाफरेरा और मिरांडा बैठे थे। मिरांडा के पति ने लाफरेरा के गले में रस्सी डालकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि यह लोग और दूसरे लोगों की भी हत्या करना चाहते थे।
 

Wednesday, 12 February 2014

Organ Care System Keeps Organs Breathing Before Transplants

http://www.bhaskar.com/article/INT-organ-care-system-keeps-organs-breathing-before-transplants-4519880-NOR.html
मेडिकल डिवाइस बनाने वाली कंपनी 'ट्रांसमेडिक्स' ने एक ऐसी मशीन तैयार की है, जो ट्रांसप्लांट के लिए निकाले गए अंगों को ज्यादा समय तक जिंदा रखेगी। मशीन का नाम 'ऑगर्न केयर सिस्टम' रखा गया है। डोनर के शरीर से फेफड़े को निकालकर किसी जरूरतमंद के शरीर में लगाया जाने की प्रक्रिया के बीच इस मशीन के जरिए अंग को जिंदा रखा जाएगा। अभी तक, डोनर के शरीर से निकाले गए अंगों को बेहद कम तापमान वाले विशेष बॉक्स में एक से दूसरी जगह ले जाया जाता है। 
 
मैसाचुसेट्स के एंडोवर स्थित 'ट्रांसमेडिक्स' कंपनी ने प्रयोगात्मक तौर पर यह डिवाइस तैयार की है। यह डिवाइस फेफड़े में खून और ऑक्सीजन भेजती रहेगी, जिससे फेफड़ा शरीर के बाहर भी जिंदा रह सकेगा। इसे अभी तक अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से मंजूरी नहीं मिली है, लेकिन आठ अस्पतालों में इसका क्लिनिकल ट्रायल किया जा रहा है। ट्रांसमेडिक्स, दिल के लिए भी इसी तरह की डिवाइस तैयार कर रही है।

Monday, 10 February 2014

hindi international news: Australian Wildfires Destroy Homes

http://www.bhaskar.com/article-ht/INT-australian-wildfires-destroy-homes-28-blazes-across-victoria-4517624-PHO.html
ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण-पूर्वी जंगलों में लगी आग से 20 घर जलकर राख हो गए हैं। तेजी से फैल रही आग से ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे बड़े शहर मेलबर्न को खतरा पैदा हो गया है। विक्टोरिया स्टेट फायर अथॉरिटी के मुताबिक 6000 से ज्यादा दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं। इसे 2009 में लगी आग के बाद सबसे खराब स्थिति माना जा रहा है, जिसमें 173 लोगों की मौत हो गई थी। 7 फरवरी, 2009 को लगी आग में एक ही दिन में 2,000 से ज्यादा घर नष्ट हो गए थे और 414 लोग घायल हुए थे। 
 
फायर कमिश्नर क्रैग लैप्सले के मुताबिक, आग इतनी ज्यादा तेजी से फैल रही है कि उसपर नियंत्रण पाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने बताया कि 28 जगहों पर स्थिति काफी गंभीर है, जिनमें विक्टोरिया के कुछ हिस्से भी शामिल हैं। 

Friday, 7 February 2014

Pervez Musharraf Again Fails To Appear In Court

पाकिस्तान के पूर्व सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ को सुप्रीम कोर्ट से जोरदार झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने मुशर्रफ की जमानती वारंट के खिलाफ दायर याचिका कुछ आपत्तियों के साथ गुरूवार को वापस लौटा दी।
http://www.bhaskar.com/article-ht/INT-pervez-musharraf-again-fails-to-appear-in-court-4515099-NOR.html

जियो न्यूज के मुताबिक मुशर्रफ के वकीलों ने गिरफ्तारी वारंट के खिलाफ याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार कार्यालय के अनुसार कोर्ट इस याचिका को नहीं सुन सकता। इस मामले में परवेज मुशर्रफ को उचित फोरम के पास जाना चाहिए। कोर्ट ने मुशर्रफ को 18 फरवरी को कोर्ट में पेश होने को कहा है।
अदालत मुशर्रफ के खिलाफ राजद्रोह मामले की सुनवाई कर रही है। विशेष अदालत ने 10 जनवरी को पूर्व सैन्य तानाशाह को अदालत में पेश होने के लिए कहा था। पेश न होने पर मुशर्रफ के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया था।
अंतरराष्ट्रीय जगत की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। आप हमसे फेसबुक और ट्विटर पर भी जुड़ सकते हैं। यहां क्लिक करके डाउनलोड करें हमारी मोबाइल एप्लीकेशन।

Thursday, 6 February 2014

Syrian children enduring 'unspeakable' suffering

http://www.bhaskar.com/article-ht/INT-children-being-tortured-during-the-syrian-war-4514035-PHO.html
बशर अल असद सरकार द्वारा सीरियाई विद्रोहियों और नागरिकों पर अत्याचार की खबरें अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए चिंता का विषय बनी हुई हैं। ऐसे में गृहयुद्ध की मार झेल रहे सीरिया में बच्चों के शोषण और उनके साथ किए जा रहे अमानवीय व्यवहार की खबरें भी सामने आई हैं। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक, सीरिया में बच्चों पर भयानक अत्याचार किए जा रहे हैं। 'द मिरर' ने यूएन की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि बच्चों को दी जा रही यातनाओं में उनके नाखून उखाड़ लिए जाते हैं और गुप्तांगों पर इलेक्ट्रिक शॉक लगाया जाता है, ताकि वे आत्मसमर्पण कर दें। 
 
रिपोर्ट में बताया गया है कि सरकारी सेना जहां एक तरफ बच्चों को हिरासत में लेकर उन्हें यातना देती है और उनका यौन शोषण करती है, वहीं दूसरी तरफ विद्रोही अपने फायदे के लिए इन बच्चों की भर्ती कर रहे हैं। इस लड़ाई में बच्चे कहीं से भी सुरक्षित नहीं हैं, बल्कि वे दोनों के निशाने पर हैं।
 

Wednesday, 5 February 2014

Nawaz Sharif Invites India For Dialogue On Kashmir

http://www.bhaskar.com/article-ht/INT-nawaz-sharif-invites-india-for-dialogue-on-kashmir-4513231-NOR.html
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कश्मीर मुद्दे पर बातचीत के लिए भारत को आमंत्रित किया है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) की विधानसभा की एक विशेष बैठक में शरीफ ने कहा कि कश्मीर मुद्दे पर विस्तार से बातचीत के लिए हम भारत को आमंत्रित करते हैं। जब तक कश्मीर का विवाद हल नहीं किया जाता क्षेत्र में संघर्ष और अनिश्चितता का माहौल बना रहेगा।