यूक्रेन
में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के सबसे हिंसक दिन के बाद बुधवार को सुबह
सरकार और विपक्ष के बीच बातचीत विफल हो गयी है। विपक्षी नेता विताली
क्लिस्चको ने कहा कि हिंसा खत्म करने के लिए राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच
के साथ उनकी बातचीत विफल रही है।
हिंसा के बाद बुधवार को प्रदर्शनकारियों ने कुछ शहरों में सरकारी
इमारतों पर कब्जा कर लिया है। पुलिस ने एक बयान में बताया कि
प्रदर्शनकारियों ने इवानो फ्रैंकिव्स्क और लिव में क्षेत्रीय प्रशासनिक
मुख्यालयों पर कब्जा कर लिया है।
विपक्षी सांसद ओलेक्जेंडर एरोनेट्स ने अपने फेसबुक
अकाउंट पर दावा किया है कि प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय प्रॉसिक्यूटर के
कार्यालय पर भी कब्जा कर लिया है और यूक्रेन के नायकों के खिलाफ सभी
मुकदमों के कागजात जला दिये हैं।
for more details at www.bhaskar.com





